नगर परिषद चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था , चौथे दिन 7 अभ्यर्थि ने किया नामांकन

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा(बेगूसराय): प्रथम चरण के नामांकन को लेकर 10 सितंबर शनिवार से जारी नामांकन प्रक्रिया प्रखंड मुख्यालय तेघड़ा में प्रारंभ है। नामांकन के चौथे दिन तेघड़ा एवं बरौनी दोनों नगर परिषद क्षेत्रों के लिए नामांकन अधिकारी अपने कर्मियों के साथ अपने कक्ष एवं काउंटरों पर अभ्यार्थियों के लिए नामांकन का इंतजार करते रहे 12: बजे के बाद अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क पर अपने कागजातों का वेरिफिकेशन करवाते हुए। नामांकन काउंटर तक पहुंचा।

जहां बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के लिए कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन काउंटर परअपना नाम निर्देशन का पर्चा निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं डीसीएलआर अविनाश कुणाल के समक्ष दाखिल किया जिसमें वार्ड संख्या 24 से जटाशंकर झा, वार्ड संख्या 31 से तनवीर आलम ,औ वार्ड संख्या 23 से किरण देवी, वार्ड संख्या 24 से पिंकी देवी, वार्ड संख्या 25 से जमाल असगरी, एवं वार्ड संख्या 10 से मोहम्मद आजाद ने पर्चा दाखिल किया।

वही तेघरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 से तेघरा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही दोनों नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के एक भी अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं हुआ। अनुमंडल नजारत में बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के लिए एक उप मुख्य पार्षद पद के अभ्यार्थियों के लिएके लिए दो एवं वार्ड पार्षदों के लिए 41 एनआर कटवाए गए।वही तेघरा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के लिए एक एवं उप मुख्य पार्षद के लिए दो तथा वार्ड पार्षद के अभ्यार्थियों के लिए 22 एनआर काटे गए

See also  शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी लातुरात छावा संघटनेचा रास्ता रोको

निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, डीसीएलआर अविनाश कुणाल, अंचल राजस्व पदाधिकारी सुश्री रश्मि , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय, प्रोग्राम पदाधिकारी आनंद दास के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे
थाना अध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ निर्धारित समय तक मौजूद रहे।
कार्यालय परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

Leave a Comment