नदी में नहाने के दौरान डूबने से 17 वर्षीय युवती की मौत

पूर्णिया/सोनू कुमार झा

जिला के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत रंगपुरा दक्षिण पंचायत स्थित पोखरा टोला रंगपुरा वार्ड नं 2 निवासी स्वर्गीय राम सुरेश ऋषि का 17वर्षीय पुत्री सकीना कुमारी का रंगपुरा नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से पानी में गिर जाने के कारण मौत हो गई। वही साथ में मृतिका की बहन जब देखी कि मेरी बहन डूब गई और शोरगुल मचाने लगी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत के मुखिया नवल किशोर यादव को सूचना दिया गया

इस घटना को सुनते ही मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश को सूचना दिया घटना की सुचना पाते ही मौके पर पु० अ० नी० राम प्रकाश चौरसिया व स०अ०नि०कैलाश सोरेन मौके पर दल बल के साथ पहुंचे घटना का जायजा लेते हुए स्थानीय गोता खोर बहादुर महलदार, सुनील महलदार

अमर महलदार,गणेश महलदार के द्वारा शव को करी मशक्कत के बाद निकाला गया। कानूनी प्रक्रिया कर स्थानीय चौकीदारों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही मृतका के परिजन द्वारा सरकार से मुआवजा का मांग किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *