नल – जल योजना में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

IMG 20220828 WA0029 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

बिहार सरकार के कई योजनाओं में इन दिनों सबसे ज्यादा टॉप ट्रेंड चर्चा में नल जल योजना है। सरकार के पार्टनर बदलने के बाद इस योजना को लेकर बिहार सरकार भी कुछ ज्यादा ही गंभीर दिख रहे हैं। हाल के दिनों में कटिहार से नल जल के मुद्दे पर पूर्व विधायक नीरज यादव और डीडीसी के तनातनी की चर्चा भी सुर्खियों में रहा है। इस बीच पीएचडी मंत्री बनने के बाद सबसे पहले कटिहार दौरे पर पहुंचे। 

IMG 20220803 WA0011 मनीष कुमार / कटिहार।

इस दौरान पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। पीएचडी मंत्री ललित यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को लेकर जल्द सुधार के साथ लोगों को सहूलियत पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार की धड़ती पर आने पर कई क्षेत्रों में पहुंचकर नल – जल योजना की जमीनी हकीकत को जाना। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़ी जो भी समस्या सामने आ रही है उसे जल्द सुधार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना में जिन्होंने भी गरबरी किया है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है। 

IMG 20220803 WA0020 मनीष कुमार / कटिहार।

मौके पर राजद के पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव,पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,राजद के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, मनोहर प्रसाद यादव, कुंदन यादव, राजेश कुमार यादव, वासुलाल, साथ ही सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  या हुसैन के नारों से गूंजा बबुरबन्ना मोहल्ला,से निकाला ताजियों का जुलूस

Leave a Comment