मो० मुस्तकीम/ कदवा ।
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल- जल योजना की तेल निकलती नजर आ रही है। क्योंकि एक ऐसा ही मामला कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेतलिया पंचायत में देखने को मिली जहां नल जल योजना पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। वहां के स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नल-जल योजना सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है।
क्योंकि यहां कई ऐसे घर है जहां आज तक नल ही नहीं पहुंच पाया है और कई ऐसे घर हैं जहां नल तो गई मगर उसमें आज तक जल ही नहीं पहुंचा है। साथ ही कई ऐसे नल है जहां से को लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। जिससे ग्रामीणों में नल- जल योजना को लेकर काफी आक्रोश हैं। नल – जल योजना को लेकर बनाए गए टंकी के नियमित तौर पर देखभाल ना होने की वजह से अब टंकी से पानी भी गंदा आने लगा हैं।
जिससे ग्रामीणों में इस योजना को लेकर काफी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नल में जो जल आता है वह पूरी तरह से दूषित हैं। क्योंकि टंकी पूरी तरह से गंदा हो चुका है। जिसकी साफ-सफाई भी नहीं होती है। जिससे अब लोगों को बीमारी फैलने का भी डर हैं। ग्रामीणों ने नल- जल योजना पर जांच करवाने का मांग किया है।