गया से आशीष कुमार
गया जी कान्यकुब्ज हलवाई महासभा, गया ज़िला का गठन एवं निबंधन करा लिया है, जिसकी निबंधन संख्या – 326/2022 है। इस मौक़े पर संस्थापक सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस न्यास का उद्देश केवल सालाना जलसा करना नहीं बल्कि गया ज़िला समाज को एक धागे में पिरोकर, उनके सुख दुःख में साथ देना, ज़रूरतमंदों को क्षमतानुसार हरसंभव मदद करना एवं आपसी मतभेदों का निपटारा मिल बैठकर करना है। साथ हीं वैसे सभी कार्य जो समाज हित में करना ज़रूरी होगा “ गया जी कान्यकुब्ज हलवाई महासभा तत्पर रहेगा। कान्यकुब्ज हलवाई के कुलगुरु पाक शास्त्र प्रणेता महर्षि मोदनसेन जी महाराज की जयंती प्रत्येक अक्षयनवमीं को धूमधाम से मानना, साथ हीं अन्य धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों का आयोजन कराना भी हमारा मुख्य उद्देश्य होगा। आशा करता हूँ कि आप हमें आशीर्वाद देकर अनुगृहीत करेंगे।
इस न्यास के *संस्थापक सदस्य विनय कुमार गुप्ता , अध्यक्ष पंचमहला, गया मनोज कुमार , सचिव बोधगया संतोष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंचमहला,गया महेश कुमार गुप्ता पंचमहला, गया मनोज कुमार चाकंद रवीन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ़ मुन्ना जी मानपुर रवि कुमार गुप्ता शमीर तक़या राजीव रंजन बोधगया रजनीश कुमार गुप्ता विष्णुपद, गया आदित्य गुप्ता पंचमहला,गया पिंटू कुमार, गवाह पंचमहला, गया