कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्रा पूजा को लेकर वातावरण पूर्णरूपेण भक्तिमय हो गया है। पूजा के मंत्रोच्चार व धूप अगरबत्ती मनमोहक सुगंध से माहौल मह मह कर उठा तो श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक शांति की आभा टपक रही थी। कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में हर्षोल्लास वातावरण में नवरात्रा के प्रथम दिन शैलपुत्री की की गई पूजा अर्चना। कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व घरों में कलश स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो गया मां जगत जननी जगदंबे की उपासना के पहले दिन …या देवी सर्वभूतेषु के मंत्र से मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।
मां का प्रथम स्वरूप हमें दिव्य चेतना का बोध कराता है। जिसमें हमारे अंदर जागरूकता आती है। शारदीय नवरात्र को लेकर गेड़ाबाड़ी के बाजारों में काफी चहल-पहल है, लोग पूजा-पाठ की सामग्री के अलावा दुर्गा पूजा को लेकर नए वस्त्र की भी खरीदारी कर रहे हैं। कोढ़ा प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों व पंडालों में कलश स्थापना व पूजा-अर्चना की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों जनों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर लगी रही। हर जगह …या देवी सर्वभूतेषु और जय अंबे गौरी की मंत्र उच्चारण एवं आरती से सारा क्षेत्र गुंजायमान होता नजर आ रहा है।
नवरात्र को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही। नवरात्रा प्रारंभ होते ही बाजारों में फल-फूल एवं पूजा से संबंधित सामानों की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है। साथ ही भक्तजनों श्रद्धालुओं के द्वारा नवरात्रा के दौरान उपवास रख मां दुर्गा की आराधना किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोढ़ा थाना अध्यक्ष रुपक रंजन सिंह सदल बल के साथ काफी चौकस नजर आ रहे हैं।