नवरात्रि की बधाई देना इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना


नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है दुनिया भर के लोग नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हैं. इस मौके पर खिलाड़ी अपने फैंस को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक धाकड़ खिलाड़ी पर कट्टरपंथियों ने निशाना साधा है. हाल ही में सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी थी. लेकिन कुछ कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया और वे अब इस खिलाड़ी को इस्लाम अपनाने की सलाह दे रहे हैं. खिलाड़ी पहले भी कई मौकों पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुका है.

इस खिलाड़ी पर साधा निशाना-

इस खिलाड़ी पर साधा निशाना- नवरात्रि के अवसर पर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी को धर्म परिवर्तन करने को कहा. गौरतलब है पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और कई मंदिर तोड़ने की भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी बीच हिंदू क्रिकेटर लिटन दास भी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल-

कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल- इससे पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी फैंस को बधाई दी थी. तब भी कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इस बार फेसबुक पर देवी दुर्गा जी की एक मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए लिटन दास ने लिखा, ‘शुभो महालय मां दुर्गा आ रही है.’ उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.

लिटन दास का क्रिकेट करियर-

लिटन दास का क्रिकेट करियर- 27 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए अब तक 35 टेस्ट मैच, 57 एकदिवसीय मुकाबले और 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 35.2 की औसत से 2112 रन, एकदिवसीय क्रिकेट में 33.98 की औसत से 1835 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.64 की औसत से 1094 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 और वनडे में 5 शतक भी लगाए हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *