नवरात्रि से पहले सोना धड़ाम! अब 5900 रुपये सस्ता खरीदें 10 ग्राम, जल्दी से करें खरीदारी..


डेस्क : नवरात्रि, दिवाली और धनतेरस पर लोग सोना- चांदी खरीदना पसंद करते हैं। इस त्यौहार आप भी सोना और चांदी खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। फिलहाल सोना 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56350 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है। इतना ही नहीं सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 5900 रुपये और चांदी 23600 रुपये सस्ता हो रहा है।

बुधवार को सोना 376 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को अंतिम कारोबारी दिन सोना 191 रुपये प्रति दस ग्राम 50676 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज किया गाय। वहीं चांदी 920 रुपये सस्ता होकर 56350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 1363 रुपये महंगी होकर 57270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड प्राइस :

14 से 24 कैरेट गोल्ड प्राइस : इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 376 50300 रुपये सस्ता, 23 कैरेट सोना 374 रुपये 50099 रुपये सस्ता, 22 कैरेट सोना 344 46075 रुपये सस्ता, 18 कैरेट सोना 282 रुपये सस्ता हुआ और 37725 रुपये सस्ता हुआ। कैरेट सोना 219 रुपये सस्ता हुआ और 29426 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

ऑल्टाइम हाई से सस्ता :

ऑल्टाइम हाई से सस्ता : सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23630 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *