नवाबगंज पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

मो० जैद/ मनिहारी

नवाबगंज के पंचायत भवन में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रवण मेला एवं मोहर्रम जुलूस को लेकर बैठक हुई। जिसमें श्रवण मेला और मोहर्रम जुलूस के बारे मे बाते हुई। इस बैठक में नवाबगंज गाँव के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।वही इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, अंचल अधिकारी  राजेश रंजन, 

मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह,अपर थानाध्यक्ष  नवल किशोर सिंह, मौजूद रहे। वही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि शांति के साथ पर्व का समापन हो।किस भी अफवाह से बचे कोई भी कहीं कोई  प्रकार की बात हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को ख़बर करे एवं आपसी भाईचारे  के साथ रहे। साथ ही समाज के गणमान्य लोगों ने भी  अपनी अपनी बाते सबों के बीच रखी।

वही इस बैठक में नवाबगंज मुखिया कामता प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया चंद्रभानु  गुप्ता, उप मुखिया रमेश शाह,विनोद यादव, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, अख़लाक़ हुसैन,आलमगिर, मन्ना,अवधेश सिंह,मो० कैश,मो० फरीद ,मो० मुमताज,अब्बास अंसारी,रफीक अंसारी, पांडव सिंह, साजिद,  जावेद अनवर अंसारी,मो० पंजाब अली,कैलाश सिंह, हसन,नाजिम हुसैन,शेख खलील सहित सभी समाज के लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *