नहाने के क्रम में नहर में डूबने से युवक की मौत

पूर्णिया/राजेश कुमार

जिले के पूर्णिया पूर्व के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया गांव में शनिवार को करीब दो बजे नहर में नहाने गए युवक की नहाने के क्रम में डूबकर दर्दनाक मौत हो गया वही  डूबकर मरने की खबर आग की तरह  तुरंत गांव वालों में फैल गया और मटिया नहर पूल पर शव को देखने वाले लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा वही घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवन दास उम्र 35 वर्ष  जो की अपनी बेटी  के साथ नहर में नहाने गया था

नहाने के दौरान वे नहर के किनारे में लगे जलकुम्भी एवं अन्य जंगल में जाकर फंस गया और दम घूँटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जब बहुत देर तक वे पानी से ऊपर नही आया तो उनकी बेटी ने जोर जोर से चिल्लाया की मेरे पापा पानी में डूब गया है बच्ची की आवाज सुनकर आनन फानन में वहां मौजूद लोग पानी में घुस कर उन्हें जंगल में खोजने लगे  जब तक खोज पाते तब तक काफी देर हो जाने के कारण उनकी मौके पर मौत हो चुका था

वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं डिमिया पंचायत के मुखिया अंगद मंडल द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को दिया गया। मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।बतातें चले कि मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है।वहीं उनकी पत्नी और माँ का रो रो कर बुरा हाल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *