नहाने के दौरान नदी में डूबकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर प्रखंड के तियरपाड़ा बालू टोला में नहाने के दौरान डूबने से बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान रिजवान अहदम की 13 वर्षीय बेटी तहजीबा के रुप में हुई है

बताया जाता है कि बच्ची अपने सहेलियों के साथ असियानी से पश्चिम बहने वाली पनार नदी नहाने गई थी,जहां गहरे पानी में जाने से डुब गई। वहीं डुबने की शोरगुल सुनकर आस-पास के लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया

समाचार लिखे जाने तक बच्ची बरामद न हो सकी घटना की सुचना मुखिया नैयर आलम ने अंचलाधिकारी शहदुल हक को दिया। अंचलाधिकारी ने शाम होने के कारण दुसरे दिन एसडीआरएफ की टीम भेजने की बात कही,वहीं परिजनों में मातम और चीखपुकार मच गई है।

Leave a Comment