बाराहाट /ऋषभ
बांका : बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चिहार, मुस्लिम टोला मे, वार्ड नंबर 6 सेंटिनल साइट का किया गया उद्घाटन जिसमें मुखिया सूफी प्रवीण के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन व्यक्ति को किया गया प्रेरित इसमें 20 साल से अधिक उम्र के लोगों के सैंपल को लेकर की जाएगी जांच जिसमें यह पता चलेगा किन-किन व्यक्ति को फाइलेरिया है वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिए गए इसे प्रयोगशाला भेजकर किया जाएगा जांच अगर किसी व्यक्ति को फैलेरिया होता है
तो उसे तुरंत बांका सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाएगा जिससे उस व्यक्ति का समुचित इलाज किया जाएगा या एक गंभीर बीमारी है जिसे हम नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज भी कहते हैं फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे या गंभीर रूप ले लेता है इस बीमारी के बचाव मात्र डॉक्टर के निगरानी में होना चाहिए उचित देखभाल से जटिलताओं से बचा जा सकता है इसमें आशा और आंगनवाड़ी का मुख्य भूमिका रहती है जिसमें आशा घर-घर जाकर फैलेरिया के बारे में बताती है और आंगनवाड़ी सेविका अपने सेंटर पर छोटे-छोटे बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई देती है
और बताती है इसको खाने से कृमि और फाइलेरिया रोग नहीं होती है अभी तक चिहार , गांव के सेंटिनल साइट पर, अस्पताल प्रबंधक के द्वारा बताया गया 30 व्यक्ति का जांच किया गया ! मौके पर मुखिया सुफी परवीन अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर श्यामलाल vccm अमित कुमार प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी एएनएम श्वेता मेहता लैब टेक्नीशियन संजय सिंह सुमन कुमार राजेश रंजन आशा पायल कुमारी मौजूद थे