मनीष कुमार / कटिहार।
नगर क्षेत्र के शरीफगंज में अयोजित हुआ जनसभा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य सभा सांसद डॉ० अहमद अशफ़ाक करीम के समक्ष कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो० शम्मी सहित आधा दर्जन नेताओं ने राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मो ० शम्मी ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर 1977 से कटिहार में धर्मनिरपेक्ष ताकत को हमेशा से कमज़ोर किया है। तारिक अनवर ने कटिहार जिला में कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को आजतक नेता नहीं बनने दिया।
मनिहारी से चार बार विधायक रहे दिवंगत मुबारक हुसैन को मंत्री नहीं बनने दिया और आज कटिहार में भी कांग्रेस के मनिहारी एवं कदवा के दोनों विधायक को महागठबंधन की सरकार में मंत्री नही बनने देने के पीछे पूर्व सांसद तारिक अनवर का ही हाथ है। मो ० शम्मी ने कहा कि राजद के राज्यसभा सांसद डॉ० अहमद अशफ़ाक करीम इलाके में कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देते हैं, पहचान देते हैं, यही नहीं डॉ० करीम निजी तौर पर कटिहार को अल करीम विश्व विद्यालय एवं कटिहार में हजारों गरीब – असहाय के लिए अत्याधुनिक हर तरह की बीमारी का ईलाज के लिए शानदार अस्पताल दिया, ऐसे लीडरशिप को अब जनता चाहती है। राजद की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से भोला सिंह, जाहिद खान, भीम चौबे, मोतिउर रहमान, जैनुल, मो नसीम, मो नवाब सहित 29 लोग शामिल थें।
सदस्यता ग्रहण के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत प्रवीण, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, अल करीम विश्व विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अहमद अली करीम, राजद नेता व निगम पार्षद मो०यासीन,अज़हर शेख, ललिता तिर्की,राखी यादव, बच्चू भट्टाचार्य,श्यामलाल यादव, बिनोद सिंह, बिनोद साह, अमित सिंह,अनवर आज़ाद, बिनोद यादव, रंजीत साह, मो० मिस्टर, मो असलम आदि मुख्य रूप से शामिल थें।