नावकोठी : आत्मनिर्भर ग्राम निर्माण हेतु वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण


नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कई पंचायतों में सभी विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी सभी वार्ड सदस्यों को दी गई। यह जानकारी प्रखण्ड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान दिया गया । जिसमे समसा,हसनपुर बागर,विष्णुपुर,रजाकपुर और नावकोठी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया । यह प्रशिक्षण प्रखण्ड कार्यपालक सहायक अमित कुमार व पंचायत राज प्रतिनिधि निधि प्रिया ने दिया ।

इसमें सबका योजना सबका विकास के तहत केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और विकास की नई योजनाओं को ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की तकनीकी जानकारी दी गई । सरकार के द्वारा तय किए गए सतत विकास लक्ष्य के मांगों को केंद्र बिंदु में रखकर योजना तैयार करने की जानकारी दी गई।

गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक न्याय व सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव तथा सुशासन युक्त गांव के तहत योजना निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण में कहा गया कि समय रहते वित्तीय वर्ष 2023- 24 के ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करके पोर्टल पर अपलोड करने में मदद मिलेगी।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *