नाव हादसे पर राष्ट्रीय महासचिव ने जताया दुख,परिजनों से मिलें

मनीष कुमार / कटिहार 

बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरघिया गांव में धान काट कर नाव से लौट रहे 10 लोग डूब गए थें। जिसमें 3 लोगों को बचा लिया गया था मगर इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया था। वहीं इस घटना के बाद कटिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने जिला प्रशासन के कई अधिकारियों से पीड़ित परिवार के हर संभव मदद को लेकर बात किया। वहीं उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है इस घटना के प्रति हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से हर संभव मदद किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने भी इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए

कहा कि हम तमाम पीड़ित परिवार के हर सुख – दुख में साथ खड़े हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल हैं। इस दुखद घटना के बाद किसी के आंसू नहीं थम रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के दिलीप विश्वास, संजय सिंह, अल्तमस दीवान, सिमरनजीत सिंह, बीके ठाकुर, सुराजी लाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *