कुरसेला /मणिकांत रमन
कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर चौक स्थित लाईफ़ लाइन हॉस्पिटल एन्ड डेंटल केयर हॉस्पिटल में सोमवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में एक ओर जहां मुफ्त टीबी जैसी गंभीर बीमारी की जांच की गई तो वही दूसरी ओर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का सरल उपाय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुखसार परवीन ने बताया। डॉ रुखसार ने बताया कि महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान विशेष रूप से हाइजीन व प्रोटीन युक्त डाइट का सेवन करना चाहिए साथ ही किन किन बातों का ध्यान रखने से जच्चा व बच्चा स्वस्थ होने के साथ नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है
इस मेगा कैम्प में डेंटल चेकअप अप उपरांत मुफ्त मेडिसिन डॉ कमर हाशमी द्वारा किया जा रहा था। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के फील्ड ऑफिसर नीतीश कुमार चौबे ने बताया कि किस तरह से टीबी जैसी गंभीर परेशानी लोगो को अपने गिरफ्त में लेती है। और टीबी जैसी बीमारी से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बल्थी महेशपुर स्थित लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल संग यह एक बहुत ही सार्थक पहल है जिसमें सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 50 से ज़्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 10 सस्पेक्टेड केस मिला जिनका स्पूटम लैब जांच के लिए ले लिया गया
इस शिविर में मुफ्त HIV व ब्लड शुगर जांच भी की गई। लाईफ़ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कमर हाशमी ने बताया कि यह अपने क्षेत्र में बेहतर मेडिकल सेवा देने का एक प्रयास है जिसे आगे और भी बेहतर करने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस मेगा हेल्थ कैम्प में 30 से अधिक महिलाओं संग तक़रीबन 100 से ज़्यादा बूढे महिला बच्चे लाभांवित हुए।