निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पांच सौ से ज्यादा मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

पूर्णिया:-बमबम यादव

धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के अरबन्ना गाँव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० सुधाशु कुमार के द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह पीसीसी डेलिगेट संयोगिता सिंह ने किया उद्घाटन के दौरान उन्होंने इस कार्य के लिए डा० श्री सुधांशु को साधुवाद देते हुए कहा कि सुदूर देहात में इस तरह का आयोजन होना काफी गर्व की बात है | उन्होंने कहा की यह ना सिर्फ अरबन्ना गाँव के लिए बल्कि समूचे धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा | वहीँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ी भंसार स्टेट के इंजिनियर जावेद आलम ने कहा कि सुदूर देहात के लोगों के लिए श्री अर्जुन प्रसाद आँख अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा

उन्होंने इस कार्य के लिए डा० सुधांशु सहित उनके समूची टीम को साधुवाद दिया|  शनिवार को आयोजित हुए निःशुल्क चिकित्सा में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडो सहित बनमनखी अनुमंडल से भी काफी मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे | इस दौरान देश के सबसे बड़े आँख अस्पताल अरविन्द नेत्र अस्पताल तमिलनाडु के चर्चित चिकित्सक डा० सुधांशु कुमार के द्वारा जहाँ सैकड़ों मरीजो के आँख का इलाज किया गया | वहीँ डा० अमरेश कुमार के द्वारा सैकड़ों लोगों के सामान्य बिमारी का इलाज किया गया | जबकि जिले के चर्चित दन्त एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डा० कमलकांत के द्वारा सैकड़ों लोगों के मुंह एवं दांत से सम्बंधित बिमारियों का इलाज किया गया

वही चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डा० सतीश कुमार के द्वारा सैकड़ों बच्चों का इलाज किया गया | आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अरबन्ना चकला पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सुमन, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, आदि का सराहनीय सहयोग बना रहा | इस दौरान बी कोठी प्रखंड यादव महासभा अध्यक्ष दिलखुश यादव, समाजसेवी ललटू यादव,छोटू यादव, मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ़ बिशो सिंह, चमन सिंह, आरजू नैयर सलीम, जाकिर अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *