निजी जमीन पर लगाया सरकारी राशी से जिम, जाँच में पकडाया मामला

 

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत में सरकारी राशि के बंदरबांट का मामला जाँच में लागातार उजागड़ हो रहा है। एक तरफ जहाँ जेई श्रीकांत कुमार और लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा आंख मूंदकर इस्टीमेट बनाने और सरकारी राशि भेजने का काम किया गया है।वहीँ स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा सरकारी नियमों के बिरुद्ध अपने निजी जमीन पर अवैध तरीके से ओपन जिम लगवाने का काम किया गया है।जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया की जिम में लगाया गया सामान भी मानक के अनुरूप नहीं होकर काफी घटिया सामान लगाया गया है।और इस योजना में जेई, लेखापाल, संवेदक और स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा काफी गड़बड़ी किया गया है | आश्चर्य तो इस बात का है की जाँच के दौरान ही जिम में लगाया गया सामान उखड़ने लगा थ

जाँच में पहुंचे अधिकारीयों ने इस पर गुस्सा जताते हुए मौके पर कहा था कि कारवाई होगी | उन्होंने मौजूद जेई और लेखापाल को कड़ी फटकार लगाते हुए कारवाई के लिए तैयार रहने की नसीहत दी थी।श्रीपुर मिलिक पंचायत के सरकारी योजना में लाखों के हेराफेरी के मामले की जाँच के दौरान अधिकारीयों ने कई बड़े अनियमितता पकड़े हैं | जिसके बाद से मामले को लेकर ना सिर्फ बरिय अधिकारी सख्त बने हुए हैं | बल्कि इसको लेकर पूर्णिया आयुक्त के द्वारा भी संज्ञान लिया गया है

वहीँ पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार ने कारवाई नहीं होने की स्थिति में इन सभी मामलों के लेकर न्यायालय में मामला दर्ज कराने की बात अधिकारीयों के सामने ही कही थी | जिसके बाद से अधिकारी भी सख्त बने हुए हैं,वही पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि श्रीपुर मिलिक पंचायत के योजनाओ में बड़े पैंने पर गडबड़ी किये जाने की शिकायत मिली थी | जिसके बाद एक टीम गठित कर योजनाओं की जाँच कराई जा रही है | जाँच रिपोर्ट आने के बाद सम्बंधित दोषियों के उपर कारवाई किया जायेगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *