निपुण बिहार मिशन के अंतर्गतअभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

गया से आशीष कुमार 

निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत आज पूरे गया के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं प्रथम कक्षा में पढ़ने वाले  बच्चों के अभिभावक के साथ शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सूड़नी में  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी असगर आलम खां के दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में बुनियादी शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों के द्वारा भाषा ज्ञान, संख्यात्मक ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता से सम्बंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस दौरान मुखिया राजीव रंजन कुमार के विशेष पहल पर आयर्न कुमार, दिलखुश कुमार दो बच्चों का जन्मदिन मनाया गया एवं प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल भेजने वाले बच्चों के 5 अभिभावकों ललित कुमार, रघुनंदन यादव, रंजीत कुमार, विष्णुदेव यादव,गीता देवी, को अंगवस्त्र देकर प्रोत्साहित किया गया एवं इनके बच्चों सुमन कुमारी, दिलखुश कुमार, आर्यन कुमार, वर्षा कुमारी, वंदना कुमारी को कॉपी कलम, बॉक्स देकर मुखिया जी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों से अपील करते हुए प्रतिदिन स्कूल भेजने साफ सफाई का पालन करने एवं सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए बोले कि स्कूल में बिच- बिच में आकर पढ़ाई, मध्याह्न भोजन, साफ सफाई का जायजा लेते रहिए अगर शिक्षक  समय से नहीं आते हैं तो शिकायत जरूर करें। सरपंच महेश कुमार सुमन, द्वारा शिक्षा के महत्व पर मंच संचालन करते हुए लगातार लोगों से बच्चों को पढ़ाने के लिए अपील किया गया वहीं मुखीया जी के द्वारा सभी अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहे कि बिना शिक्षा को प्राप्त किये हुए अपना अधिकार आप नहीं समझ सकते हैं बच्चे आने वाले भविष्य हैं इनको दो रोटी कम खा कर भी शिक्षित करें। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार एवं रवीं रंजन कुमार द्वारा बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया गया इस मौके पर पूर्व सरपंच इंद्रदेव पासवान, वार्ड सदस्य, सुनीता देवी, विजय यादव, जिला परिषद सदस्य छोटू दास, जनार्धन मांझी स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पंडित सहायक शिक्षक इंगलेश शर्मा ,नीलम सिंह, मालती देवी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *