बनमनखी/डिम्पल सिंह
पूर्णिया:-बुधवार को अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी का शुभारंभ विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि,पूर्णिया प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,बनमनखी के सब रजिस्टार सत्या राय,धमदाहा के सब रजिस्टार हरी शंकर सुमन,पूर्णिया के सब रजिस्टार नीतीश कुमार,डीसीएलआर मो इमरान,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास आदि मौजूद थे.उपस्थित लोगों को संबोधित करते विधायक श्री ऋषि ने कहा कि बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय खुल जाने से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी.इससे पहले लोगों को जमीन रजिस्ट्री कराने हेतु धमदाहा व पूर्णिया जाना पड़ता था
जिसके कारण लोगों को समय के साथ साथ अधिक रुपये भी खर्च हो जाता था.लेकिन आज से उक्त समस्या का अंत हो गया है.उन्होंने कहा कि बनमनखी में रजिस्ट्री कार्यालय खुल जाने मात्र से इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गया है.अवर निबंधन कार्यालय के माध्यम से न केवल विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी बल्कि क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षित गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.उन्होंने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के आम अवाम की मांग पर उन्होंने सबसे पहले इस मुद्दे को विधानसभा में जोड़दार तरीके से उठाया था.जिसके परिणामस्वरूप केबिनेट डिसिजन के आधार पर बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय की मंजूरी दी गयी.उन्होंने कहा कि बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में तीन अंचल,दो नगर पंचायत व एक नगर परिषद क्षेत्र को शामिल किया गया है.जिसमें बनमनखी,बड़हरा कोठी,कृत्यानंद नगर,जानकीनगर,चंपानगर का नाम शामिल है.विधायक श्री ऋषि ने मौजूद स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में विचोलिया संस्कृति व दलाली प्रथा हावी न हो इसलिए पहले से इसपर प्रतिबंध लगाने एवं कार्यवाही हेतु तैयारी कर लें.ताकि इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को किसी तरह का आर्थिक व मानशिक परेशनियों का सामना नही करना पड़े
शटल सेवा का रूट निर्धारित कर वयापक स्तर पर करें प्रचार प्रसार:एआईजी.
अवर निबंधन कार्यालय के शुभारंभ के पश्चात पूर्णिया प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिदेशक सुशील कुमार सुमन ने सब रजिस्टार सत्या राय को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाय.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गयी शटल सुविधा से लोगों को लाभान्वित किया जाय. शटल सेवा का सुचारू संचालन अनिवार्य है ताकि क्रेता एवं विक्रेता को निबंधन कार्यालय आने में सहूलियत हो सके. शटल सेवा का रूट निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय
बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी में प्रतिदिन 50 केबाला होगा निबंधित.
अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी के सब रजिस्टार सत्या राय ने बताया कि बनमनखी में प्रतिदिन 50 लोगों के जमीन का निबंधन होगा.जिसमें 25 निबंधन मैनुवल व 25 निबंधन मोडल डीड के आधार पर होगी.उन्होंने बताया कि मेरा पहला प्राथमिकता पूरी पारदर्शिता के साथ बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय का संचालन करना तथा जमीन की खरीद-विक्री के लिए कार्यालय आने वाले हर व्यक्ति को हर तरह की सुविधा के साथ साथ आसानी से जमीन का निबंधन करवाना होगा.इसके साथ हीं अवर निबंधन कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्ति के साथ हीं अतिक्रमण कारियों पर पर नकेल कसना मुख्य एजंडा में शामिल है
पहले दिन तीन लोगों ने कराया जमीन का निबंधन.
अवर निबंधन कार्यालय के शुभारंभ के बाद बनमनखी में तीन व्यक्ति द्वारा जमीन का रजिस्ट्री करवाया गया.पहला रजिस्ट्री टीकापट्टी निवासी बंदना देवी पति विकास कुमार ने बनमनखी नगर परिषद वार्ड नम्बर 3 निवासी डिंकी कुमारी पति मनोज कुमार के नाम से केवला निष्पादित किया गया.अवर निबंधन कार्यालय कर्मी अभिषेक कुमार ने बताया की पहला दिन अवर निबंधन कार्यालय से ई चलान-17 के अलावा 8 एग्रीमेंट चलान काटे गए.जिसमें तीन लाख 51 हजार 274 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है.इस अवसर पर अजय सिंह,वीरनारायण गुप्ता,लाल बिहारी यादव,मंटू दास,बीरेंद्र प्रसाद यादव,मनोज गुप्ता,कंचन सिंह,अमितेश सिंह,मुखिया वसंत उरांव,प्रमोद सिंह,सुबोध साह,मुखिया मनोज ऋषि,अखिलेश सिंह,पवन राय,संजीव कुमार भारती के अलावा अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.