निरंजन कुशवाहा के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ नगर निगम से मेयर प्रत्याशी के  उम्मीदवार निरंजन कुशवाहा के नामांकन में पूर्णियाँ में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके नामांकन के मौके पर सैकड़ो की संख्या में समर्थक उनके साथ साथ नामांकन स्थल तक गए, इस दौरान शहर थम सा गया था। 

गुरुवार को पूरे विधि विधान के साथ नामांकन कर निरंजन कुशवाहा ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उनके चुनावी मैदान में उतरने से अब महापौर पद के लिए मुकाबला दिलचस्प हो गया है ।

निरंजन कुशवाहा के निजी आवास गुलाबबाग से हज़ारों की संख्या में समर्थकों का काफिला अपने महापौर उम्मीदवार के साथ पूर्णिया टाउन हॉल के लिए कूच किया। जहां आशीर्वाद सभा के रूप में करीब 5 हज़ार जनता को संबोधित किया गया। इसके बाद निरंजन कुशवाहा समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कराया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते थे। इस चुनाव में भी भ्रष्टाचार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा होगा। निगम क्षेत्र से भ्रष्टाचार खत्म कर शहर को सुसज्जित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि निरंजन कुशवाहा के द्वारा विगत 15 वर्षों से किये गए कार्यो के बदलौत उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *