निर्मली-मुरली 43 आरडी नहर के उपशाखा में मिली महिला की लावारिस शव

छातापुर /सोनू भगत 

सुपौल।बलुआ थाना क्षेत्र के 43 आरडी नहर से पश्चिम हहैया धार के निर्मली- मुरलीगंज उपशाखा नहर में 03 आरडी पूल में शुक्रवार को एक लावारिस महिला का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी।जानकारी अनुसार सुबह नहर पर घूमने आए ग्रामीणों की नजर तैरते हुए एक शव पर पड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी। सूचना बलुआ थाना को दी गई।वही  तैरती शव को देख ग्रामीणों के बीच  हत्या या आत्महत्या की चर्चाएं गूँजने लगी

हालांकि शव को देखने से महिला या किसी लड़की की की पहचान हो रही थी।जबकि शव का चेहरा पूरी तरह गल चुका था।जिस वजह से महिला शव की शिनाख्त की नही हो पा रही थी।वही बलुआ थाना क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर  दसूरी शव मिलने से लोगो में दहशत का माहौल बना गया है।इधर,लोगो का कहना था कि शव अर्धनग्न अवस्था में था।गले पर ओर सीने के नजदीक जख्म का निशान प्रतीत हो रहा था।लोग प्रथम दृष्टया महिला का हत्या कर शव को नहर में फेकने का अनुमान लगा रहे थे

कहते है थानाध्यक्ष:- इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगो के द्वारा एक अज्ञात महिला की लाश नहर में तैरने की सूचना मिली थी।बताया कि स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।वही पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव को कुछ दिन रखा जाएगा।।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *