‘नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे’, कौन होगा PM उम्मीदवार, पलटूराम वाले बयान पर JDU ने BJP को खूब सुनाया

लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार का संबोधन ही JDU की गाइडलाइन है. उन्होंने कहा कि जदयू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चाहे कोई भी हो, पर नेता नीतीश कुमार ही हैं और उनका संबोधन ही पार्टी की गाइडलाइन है. केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी ने अटल जी के गठबंधन को छोटा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे. वहीं जदयू प्रधान महासचिव ने कहा कि आरसीपी को बीजेपी एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है.

बीजेपी के पलटूराम वाले आरोप पर पलटवार करते हुए जदयू प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी खुद पलटूराम है. इसका उदाहरण यूपी और जम्मू-कश्मीर को लिया जा सकता है. जिसमें विरोध करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन किया और फिर उससे किनारा कर लिया. राष्ट्रीय परिषद में हुई चर्चा और नीतीश के संबोधन की चर्चा करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश ने अब किसी भी हालत में बीजेपी के साथ नहीं जाने की बात कही है. 2019 तक बीजेपी के साथ सबुकछ ठीक-ठाक चला. 2019 में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साथ लेकर चलने के अटलजी के नीति को दरकिनार कर दिया.केन्द्रीय मंत्रिमंडल में संख्या के आधार पर भागेदारी नहीं दी.बीजेपी साथ रहते हुए उनकी पार्टी को तोड़ लिया. अरूणाचल,नागालैंड और मणिपुर इसका उदाहरण है.

केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने केंद्र की अग्निवीर योजना का भी विरोध किया है और सेना में पुरानी पद्धति लागू से करने की मांग की है. जेडीयू नेताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सवाल उठाते हुए कहा कि बापू महोत्सव मनाने से परहेज क्यों किया जा रहा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खुद कहा कि वे खुद पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है. उनका लक्ष्य केन्द्र की बीजेपी सरकार को हराना है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो केन्द्र सरकार के खिलाफ सफलता हमें जरूर मिलेगी.

See also  राजनीति में भागीदारी के बिना नहीं होगा नाई का सर्वांगीण विकास

बता दें कि जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी. वहीं अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह अब आयेंगे और देशभर में और बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का प्रयास करेंगे. बिहार के लोग सर्तक हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा.

The post ‘नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे’, कौन होगा PM उम्मीदवार, पलटूराम वाले बयान पर JDU ने BJP को खूब सुनाया appeared first on Live Cities.

Leave a Comment