नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत?

लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. केसीआर राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले बुधवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कितीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इसपर चर्चा हुई है.

पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने केसीआर को खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. वहीं तेजस्वी ने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गलवान घाटी में शहीद बिहार के पांच जवानों के परिजनों और तेलंगाना में एक हादसे में मारे गए बिहार के 12 मजदूर के परिवार को तेलंगाना सरकार की तरफ से सहायता राशि दी गई. इस कार्यक्रम में तेलंगाना और बिहार के सीएम के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत दोनों प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए.

The post नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत? appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *