नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट

लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

किस मंत्री को कौन सा विभाग

1.नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं
2.तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग
3.विजय चौधरी: वित्त, वाणिज्य कर एवं ससंदीय कार्य मंत्री
4.विजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना एवं विकास
5.अशोक चौधरी: भवन निर्माण
6.तेज प्रताप यादव: वन एवं पर्यावरण मंत्री
7.चंद्रशेखर: शिक्षा मंत्री
8.आलोक कुमार मेहता: राजस्व एवं भूमि सुधार
9.श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
10.सुरेंद्र प्रसाद यादव: सहकारिता
11.रामानंद यादव: खान एवं भूतत्व
12.लेशी सिंह: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
13.मदन सहनी: समाज कल्याण
14.आफाक आलम: पशु एवं मत्स्य संसाधन
15.सर्वजीत कुमार- पर्यटन
16.ललित यादव-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
17.संतोष कुमार सुमन- एससी/एसटी कल्याण
18.संजय कुमार झा- जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
19.शीला कुमारी- परिवहन
20.समीर महासेठ- उद्योग
21.सुमित सिंह- विज्ञान एवं प्रावैधिकी
22.सुनील कुमार- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
23.अनिता देवी- पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
24.जमा खान: अल्पसंख्यक कल्याण
25.रामानंद यादव: खान और भूतत्व
26.सरबजीत कुमार: पर्यटन
27.सुधाकर सिंह: कृषि

See also  NDRF च्या निकषाने शेतकऱ्यांना मदत द्या; शेतकऱ्यांचे तहसीलदारांना निवेदन

28.जितेंद्र राय: कला, संस्कृति और युवा
29.इजराइल मंसूरी: सूचना प्रावैद्यिकी
30.कार्तिक कुमार: विधि
31.शमीम अहमद: गन्ना उद्योग
32.शाहनवाज आलम: आपदा प्रबंधन
33.सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन

नीतीश कुमार के पास गृह तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य पथ लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री
RJD के 16 मंत्री
1 तेज प्रताप यादव

2 आलोक कुमार मेहता

3 अनिता देवी

4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

5 चंद्रशेखर

6 ललित कुमार यादव

7 जितेंद्र राय

8 रामानंद यादव

9 सुधाकर सिंह

10 कुमार सर्वजीत

11 सुरेंद्र राम

12 शमीम अहमद

13 शाहनवाज

14 मो. इसराइल मंसूरी

15 कार्तिक सिंह

16 समीर कुमार महासेठ

JDU के 11 मंत्री

1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

2 विजय कुमार चौधरी

3 संजय कुमार झा

4 अशोक चौधरी

5 श्रवण कुमार

6 मदन सहनी

7 सुनील कुमार

8 शीला कुमारी

9 लेसी सिंह

10 जमा खान

11 जयंत राज

कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
हम पार्टी- संतोष सुमन
निर्दलीय- सुमित सिंह

जदयू के मंत्री और जाति

विजय चौधरी: सरायरंजन (भूमिहार), विजेंद्र यादव-सुपौल (यादव), अशोक चौधरी- MLC(पासी), श्रवण कुमार-नालन्दा (कुर्मी), संजय झा- MLC (ब्राह्मण), लेसी सिंह- धमदाहा (राजपूत), जमा खान-चैनपुर (मुस्लिम), जयंत राज-अमरपुर (कुशवाहा), सुनील कुमार- भोरे (जाटव), मदन सहनी – बहादुरपुर (मछुआरा) और शिला मंडल – फुलपरास (धानुक) को मंत्री बनाया गया है.

RJD के मंत्री और जाति
तेजप्रताप यादव-हसनपुर (यादव), आलोक मेहता- उजियारपुर (कुशवाहा), अनिता देवी- नोखा, कुमार सर्वजीत- बोधगया (जाटव), समीर कुमार महासेठ- मधुबनी (वैश्य), मो शाहनवाज -जोकीहाट (मुस्लिम), चंद्रशेखर- मधेपुरा (यादव), रामानंद यादव- फतुहा- (यादव), सुरेंद्र यादव- बेलागंज (यादव), कार्तिकेय मास्टर MLC (राजपूत), इसराइल मंसूरी-कांटी (मुस्लिम), शमीम अहमद-नरकटिया (मुस्लिम), सुरेंद्र राम- गरखा- (जाटव), सुधाकर सिंह-रामगढ़ (राजपूत), ललित यादव और जिंतेंद्र राय मंत्री बनें हैं.

कांग्रेस के मुरारी गौतम: चेनारी (दलित) और अफाक अहमद- कस्बा (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है.
अकेले निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह-चकाई (राजपूत)

See also  भुना से मसुरिया को जोड़ने वाली सड़क बनकर हुआ तैयार, लोगो मे खुशी

The post नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट appeared first on Live Cities.

Leave a Comment