नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने बिना कुछ लिखे नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. सभी तस्वीरों में बिहार के मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

दरअसल, ये तस्‍वीरें प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्‍ली में दिए उस बयान के बाद शेयर की थीं जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उसे कुछ नहीं पता… उसे ABC पता है क्‍या, वो क्‍या जानता है… उसकी बात का कोई अर्थ नहीं… बताते चलें प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर कहा था कि बिहार में सत्‍ता परिवर्तन राज्‍य का मामला है. जिसका राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

माना जा रहा है प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आईना दिखा कर रिश्‍तों का भी मान रख लिया है. नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरों वाला पोस्‍ट एक घंटे में डिलीट कर दिया. पहले उन्‍होंने नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक प्रतिद्वदिता दिखाई. और बाद में डिलीट कर ये बताने की कोशिश की वो अभी भी नीतीश कुमार का सम्‍मान करते हैं. इसी दबाव में उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट कर दी. साथ ही वो अपने रिश्‍तों का मान रखने की कोशिश करते हैं.

आपको बता दें की मीडिया ने सवाल किया था कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं, तब से पीके बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागठबंधन टूट जाएगा. पीके ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल सकते हैं, उनका कोई ठिकाना नहीं है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं.

जिसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार का ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वो आदमी तो मेरे साथ आया था न. बाद में हम सुझाव दिए कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने. दूसरा-दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे. उसका ई धंधा है. बिहार में जो उ अपना करना चाहता है, करे न भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है.

The post नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *