नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- हां, मैं चोरों का सरदार हूं.. विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

बिहार में जब से आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है । तब से ही रोज नया नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है । पहले कार्तिकेय कुमार को कानून मंत्री बनाने पर.. फिर लेशी सिंह को मंत्री बनाने पर.. तो कभी मंत्रियों के बयान पर ।

‘हां, मैं चोरों का सरदार हूं’
अब बिहार के कृषि मंत्री और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे बयान पर हंगामा पसरा हुआ है । बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हां वो चोरों के सरदार हैं । साथ ही कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं । उन्होंने जो कुछ भी कहा है सही कहा है।

क्यों बताया चोरों का सरदार
दरअसल. सुधाकर सिंह कैमूर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर लताड़ा । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारी और अफसर चोर हैं। इसलिए वो खुद चोरों के सरदार हैं।उन्होंने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुआ कहा कि कर्मचारी और अधिकारी नकली रिपोर्ट पेश करने का काम करते हैं ।

विपक्ष ने साधा निशाना
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के विवादित बयान के बाद विपक्ष हमलावर है । विपक्ष ने कृषि मंत्री और नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्ट हो चुकी है और ऐसे में कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *