नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह जिस एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं.जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट देने वाली बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस नंबर महत्वपूर्ण नहीं है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है, वो महत्वपूर्ण है. सीएम नीतीश खुद कह रहे हैं कि हम पीएम का उम्मीदवार नहीं है. बार-बार इस बात को नहीं उटाया जाए. सीएम नीतीश ने खुद कहा है कि उनकी व्यक्तिगत कोई रूची नहीं है. विपक्षी एकता को हमलोग एकजुट करना चाहते है कि जिससे कि बीजेपी को 2024 के चुनाव में मात दे सके. हमारा प्लान है, हम अपने प्लान पर चल रहे हैं.

वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज मीटिंग के बाद होगी. कल जो भी मीटिंग में हुआ हैवे जानकारी सबी को मिल गयी है. बिहार में दिख रहा है भारत में दिखेगा इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विपक्ष की एकता हो गयी है. जिसके प्रयास में हमारे नेता नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है कि देश में विपक्ष की जो भी पार्टिया है उसे एकसाथ इकट्ठा किजीए. विपक्ष की पार्टी अगर एकसाथ हो गयी तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. देश का चुनाव में विपक्ष की एकता होगी, बीजेपी की कोई चाल नहीं चलेगी.

See also  बौद्ध दार्शनिक जन कवि बाबा नागार्जुन की 24 वीं पूण्यतिथि पर विशेष

आपको बता दें की नीतीश कुमार ने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ते हैं, तो भाजपा को लगभग 50 सीटों पर समेट दिया जाएगा. मैं खुद को उस अभियान के लिए समर्पित कर रहा हूं. नीतीश कुमार अपने इन्हीं राजनीतिक प्रयासों के तहत तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. लगभग तीन दशकों तक भाजपा के सहयोगी रहे दिग्गज नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगी. हमें पंचायतों के स्तर पर निगरानी रखकर उनके मंसूबों को नाकाम करना होगा.

The post नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment