नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है.

जदयू कार्यालय में जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, यानी साफ है कि नीतीश कुमार अब देश की राजनीति के लिए कूच करने वाले हैं, मगर कांग्रेस को इस पूरी कवायद में बीजेपी की साजिश नजर आ रही है. जदयू कार्यालय में लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मैंने ऐसा कोई पोस्टर नहीं देखा जिसे जदयू ने जारी किया हो. जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर किसी निवेदक का नाम नहीं है, हो सकता है सत्ता से अलग होने के बाद यह बीजेपी की ही यह कारिस्तानी हो क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हो सकता है रात में जाकर बीजेपी वालों ने पोस्टर टांग दिया हो, भ्रम पैदा करने के लिए बीजेपी के नेता कुछ भी कर सकते हैं.

See also  नवरात्रि में अचानक सस्ता हुआ Gold – अब 28960 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना…

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं कि उनके नेता आगे बढ़ें. इसी तरह कांग्रेस भी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की बातें लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं. पटना स्थित जदयू के दफ्तर में लगाए गए पोस्टर साफ तौर पर संकेत मिल रहा है.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ जाते ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच भाजपा के सीएम अचानक मुखर हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मिशन-2024 की शुरुआत भी कर दी है. बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पटना का दौरा किया था, जहां दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को हटाने की बात कही थी. यह उम्मीद की जाती है कि पार्टी 2024 में एक मजबूत और एकजुट विपक्ष के अभियान का नेतृत्व करने के लिए नीतीश कुमार के नाम का समर्थन करेगी. जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद के लिए सबसे सक्षम उम्मीदवार घोषित किया है और राजद इसका समर्थन कर रहा है.

The post नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

See also  आम आदमी पार्टी 76 वें स्वतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

Leave a Comment