नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर

लाइव सिटीज, पटना: NDA गठबंधन टूट गया. BJP और JDU का सालों पुराना रिश्ता ढह गया. इस रिश्ते के टूटने के बाद से JDU और BJP के नेता एक दूसरे पर ऐसे हमलावर हुए हैं जैसे उनकी दुश्मनी सालों साल पहले की हो. इसमें बड़े नेताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां मौका देख रहे हैं वहां BJP पर हमला करना शुरू कर दे रहे हैं. इस दौरान बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वे धक चुके हैं, बस उनको कुर्सी का लालच है.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि सीमावर्तियों जगहों पर मुस्लिम के द्वारा हिन्दूयों पर अत्याचार किया जा रहा है. अररिया, किशनगंज में मुस्लिमों की संख्या में वृद्धि हुई है. हिन्दूयों की संख्या घट गयी है. सीमावर्तियों जगहों पर हिन्दू सिमट कर रह गया है. राज्य में छात्र, किसानों पर स्थिति बहुत ही खराब है. जो हमलोग काम किए है, उसी कमाई वे लोग खा रहे हैं.

नीतीश कुमार अपने कुर्सी की चक्कर में कुछ समझ में नहीं आता है. वे जनता के बारे में नहीं सोचते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार में जब पीएम मोदी आए है, तब से कुछ काम नहीं हुआ है, इस सवाल पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार में हाइवे और पुल बना है. अब को बिहार में गरीबों औप विक्लांग को पेंशन तक नहीं मिल रहा है. स्कूलों में बच्चों को छात्रवृत्रि योजना नहीं मिली है. बार-बार सीएम नीतीश नया नारा देते हैं, वे धक चुके हैं. बोलते हैं कुछ और करते कुछ और हैं.

The post नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर appeared first on Live Cities.

Leave a Comment