नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन

लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है. कर रहे हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने खुद अकेले राजभवन पहुंचें विधायकों का समर्थन भी सीएम नीतीश राज्यपाल को सौंप दी है. और वहां से नीतीश कुमार सीधे 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. राबड़ी आवास पर भारी भीड़ जुटी हुई है. विधायकों का जमावड़ा बना हुआ है. राबड़ी आवास पर खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया है. अब बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों का मत है कि जेडीयू को एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए. बयान देने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए. नीतीश कुमार के साथ उनके बेहद करीबी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है. सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचते ही तेजस्वी ये गले मिले. चाचा के साथ फिर से सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव बेहद खुश हैं.

The post नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन appeared first on Live Cities.

See also  महज ₹15,000 में खरीदें TVS Sports Bike – जानें क्या है तरीका..

Leave a Comment