नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे, ताल ठोककर बोले पप्पू यादव-प्रधानमंत्री बनने के लिए बस करना होगा ये काम

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी को छोड़कर बिहार की तमाम पार्टियां चाहती हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनाकर लाल किले पर झंडा फहराए. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और तेज प्रताप यादव के बाद सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बने. बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी के बाद जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार एक नेता प्रधानमंत्री बनें इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी.

बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बने. तेज प्रताप यादव और मंत्री श्रवण के कहा कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इस सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि भाग्यशाली होगा बिहार जब कोई नेता हमारा प्रधानमंत्री बने. बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई बिहार का व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद के बाद प्रधानमंत्री बने. मेरे लिए भाग्यशाली होगा. इसके लिए नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी. कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कंप्लीट एक होकर काम करना पड़ेगा.

पप्पू यादव ने कहा कि मिशन सिर्फ 2024 बीजेपी के खिलाफ हो. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर्सनली ईमानदार आदमी हैं. वहीं पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबतक नीतीश कुमार एनडीए में थे तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई का शिकंजा नहीं कसा लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ गए सीबीआई की रेड पड़ गई. तेजस्वी यादव करप्ट हैं लेकिन पप्पू यादव कुछ नहीं कहेगा. 4 साल का समझौता था कि नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे करप्ट पार्टी करार दिया.

See also  बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं वे रोजगारों के सपनें

इससे पहले मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.

बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव नालंदा पहुंचे. जहां वे बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में विधानसभा चुनाव 2015 के आचार संहिता उलंघन मामले में पेश हुए. इस मामले में CJM 1 कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना कर पप्पू यादव कोर्ट के अंदर गए. इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आम लोगों को कोर्ट और अस्पताल का चक्कर न काटना पड़े. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का भी जवाब दिया.

The post नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे, ताल ठोककर बोले पप्पू यादव-प्रधानमंत्री बनने के लिए बस करना होगा ये काम appeared first on Live Cities.

Leave a Comment