नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृव में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की खूब चर्चा है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे के बाद बीते 15 अगस्त को 20 लाख रोजगार देने की बात कही थी. इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर दल बदल सकते हैं. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर तीन साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे दी तो वो अपनी राजनीति छोड़ देंगे. साथ ही नीतीश को अपना नेता मान लेंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार फेविकोल लगा कर कुर्सी पर चिपक गए हैं. अगर नीतीश कुमार अगले 3 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा और नीतीश कुमार को ही अपना नेता मान लूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह कई बार पलटी मारेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जुगाड़ लगाकर अपनी सरकार बना ली है, लेकिन उसपर विश्वास ही नहीं आएगा. जीतकर किसी और के नाम पर और चला रहे हैं किसी और के नाम पर, अगला चुनाव किसी तीसरे नाम पर लड़ेंगे.

बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़कर 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आरजेडी के समर्थन से अपनी नई सरकार बनाई. वहीं 16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. जिसमें आरजेडी के 16 मंत्रियों को जगह मिली है. वहीं जदयू के 11 मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में तेजस्वी को स्वास्थ्य समेत कई विभाग की जिम्मेदारी दी गई. वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी मंत्री बनाया गया है. बिहार की नई महागठबंधन वाली सरकार पर नौकरियों के मुद्दे को आड़ बनाकर लगातार विपक्ष हमला कर रहा है. हालांकि सरकार ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है. तमाम विभागों से खाली सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. बिहार सरकार ने एक साल में चार लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.

See also  पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 51 हजार रुपये, मोदी सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या है योजना

The post नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

Leave a Comment