लाइव सिटीज पटना: बिहार में सीएम नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. सभी मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह का बयान आया है. उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा. वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़े सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा. आरजेडी कोटे से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सुरेंद्र राम ने कहा कि गरीबों के मसीहा,नौजवान के नेता तेजस्वी यादव ने जो भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद देता हूं, हम जैसे गरीबों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.
बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
महागठबंधन के कई विधायक राजभवन पहुंच गये हैं. विधायकों का राजभवन आना जारी है. राज भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गयी. हर आदमी की पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं. नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम होनेवाली है. कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सभी नये मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया जायेगा.
आरजेडी की तरफ से संभावित नाम तेजप्रताप यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत,चन्द्रशेखर,शशि भूषण सिंह, कार्तिक सिंह, भूदेव चौधरी,अख्तरूल इस्लाम शाहीन, शाहनवाज, समीर महासेठ,अनिता देवी,राहुल तिवारी,सुधाकर सिंह और अऩिल सहनी हैं. वहीं जेडीयू के तरफ से अधिकांश पुराने लोगों को ही मौका दिया जा रहा है. जेडीयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं. कांग्रेस ने जिन दो लोगों को मंत्री बनाने का फैसला लिया है उनमें कसबा से विधायक मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम शामिल हैं. हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ही मंत्री बन रहे हैं. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है.
राजद से संभावित मंत्रियों की सूची
तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, जितेंद्र राय, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद, शहनवाज, मो. इसराइल मंसूरी, कार्तिक सिंह, समीर महासेठ
जेडीयू से संभावित मंत्रियों की सूची
बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी,मदन साहनी, दामोदर रावत,संजय झा, जमा खान,सुमित कुमार सिंह, लेसी सिंह
कांग्रेस कोटे से-मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- संतोष मांझी बनाए जा सकते है मंत्री
The post नीतीश कैबिनेट विस्तार, मंत्री बनने से पहले लेसी सिंह और राजद नेताओं का आया बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात appeared first on Live Cities.