नीतीश पर भारी पड़े तेजस्वी यादव.. कांग्रेस भी मन मसोकर रह गई.. जानिए पूरा मामला

बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं । दोनों सीटों के लिए बीजेपी पहले उम्मीदवार उतार चुकी है। अब महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और कांग्रेस पर तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी भारी पड़ी है। पहले माना जा रहा था कि महागठबंधन में चर्चा थी कि आरजेडी मोकामा और जेडीयू गोपालगंज लड़ेगी लेकिन आखिर में तेजस्वी भारी पड़े और दोनों सीट आरजेडी के नाम कर लिया। इससे जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस को भी मन मसोसना पड़ा है।

किसे किसे मिला टिकट
गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में उतारा है । तो वहीं, गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी के खिलाफ आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़िए-भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) पर बड़ी कार्रवाई.. जानिए किस-किस ठिकानों पर हो रही है छापेमारी ?

बाहुबलियों की पत्नी में भिड़ंत
सबसे पहले बात मोकामा विधानसभा सीट की करते हैं। यहां उपचुनाव में बाहुबलियों में मुकाबला होगा। बीजेपी ने बाहुबली नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को मैदान में उतारा है .. तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है । ललन सिंह और अनंत सिंह में पहले भी छत्तीस का आंकड़ा रहा है और दोनों ही भूमिहार जाति से आते हैं । अगर आंकड़ों की बात करें तो नीतीश कुमार और आरजेडी में गठबंधन के बाद नीलम देवी का पलड़ा भारी दिख रहा है ।

गोपालगंज में होगी किसकी जीत
गोपालगंज में बीजेपी के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है। बीजेपी ने पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को मैदान में उतारा है।सुभाष सिंह के निधन से ही यह सीट खाली हुई है। महागठबंधन ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। अगर बात आंकड़ों की करें तो सुभाष सिंह यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं । वे लगातार चौथी बार विधायक बने थे । इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

मोकामा में क्यों हो रहा है उपचुनाव
मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में कोर्ट ने दोषी करार दिया था । जिसकी वजह से उनकी विधासनसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्होंने जदयू उम्मीदवार को हराया था। तब जेडीयू एनडीए में था। इस बार उपचुनाव में मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मैदान में हैं। ऐसे में असली दंगल दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *