पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह के भाषण में करीब 50 बार लालू नीतीश का नाम लिया गया और जमकर गठबंधन तोड़ने का भड़ास मिटाया गया। अमित शाह ने जनभावना रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णियाँ के इंदिरा गाँधी स्टेडियम जुटी भीड़ लालू नीतीश के लिए चेतावनी का सिग्नल है। बिहार की भूमि परिवर्तन की भूमि रही है। सीमांचल से ही नीतीश कुमार के खिलाफ बिगुल फूंकने की तैयारी में है
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया और कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे बड़े समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडीस के साथ धोखा किया। फिर देवीलाल, शरद यादव, रामबिलास पासवान, जीतनराम माँझी, लालू यादव के साथ भी धोखा किया। उन्होंने कहा कि एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लेने वाले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठना स्वीकार किया। बिहार की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया था
कम सीट होने के बाबजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, मगर राजद के साथ जाकर बिहार के जनता के साथ भी नीतीश ने धोखा देने का काम किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में जदयू की 2 सीट रह गई थी, अब 2024 में नीतीश का सुफड़ा साफ हो जाएगा और 2025 में भाजपा बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।