अररिया/सिटीहलचल न्यूज़
नरपतगंज:एसएसबी 56 वीं वाहिनी के फुलकाहा बीओपी के जवानों ने सहायक सेनानायक सूरज गायकवाड के निर्देश पर सोमवार की संध्या भारतीय क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे आटो पर लदे 260 किलो मशरूम जब्त किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो पर लादकर मशरूम को कोशिकापुर सीमा सड़क से नेपाल ले जा रहा था। जवानों ने रोककर पूछताछ किया तो आटो चालक ने बताया कि मशरूम लेकर कोशिकापुर जा रहे हैं। जिसका पुख्ता कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं था। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मशरूम लेकर चोरी-छिपे नेपाल जा रहा था जिसे जब्त कर कैंप लाया गया
वहीं मौके से शंकर दास तथा चंद्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसबी के इस अभियान में पेट्रोलिंग कमांडर विशेष कुमार दास के साथ अन्य तीन जवान शामिल थे। गिरफ्तार दोनों आरोपित व जब्त मसरूम को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया है।
Leave a Reply