नौ मुख्य पार्षद सहित कुल 127 ने भरा नामांकन पर्चा

पूर्णिया/विष्णुकान्त

धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत चारों नगर पंचायतों में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के तीनो पदों मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद चुनाव हेतु नामांकन के आठवें  दिन मुख्य पार्षद नौ मुख्य पार्षद सहित कुल 127 लोगों ने नामांकन किया इस सम्बंध में अवर निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नामांकन के आठवें  दिन 127 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

उन्होंने  बताया कि धमदाहा नगर पंचायत से वार्ड पार्षद पद 24 मुख्य पार्षद एक उपमुख्य पार्षद एक भवानीपुर नगर पंचायत से वार्ड पार्षद 29 एक मुख्य पार्षद रुपौली से वार्ड पार्षद 22 चार मुख्य पार्षद तीन उपमुख्य पार्षद मीरगंज नगर पंचायत से वार्ड पार्षद 38 तीन मुख्य पार्षद एक उपमुख्य पार्षद ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया

नामांकन करने वालों में धमदाहा नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए रानी देवी देवी ने अपना नामांकन किया धमदाहा से मुख्य पार्षद पैड के लिए रानी देवी पहला प्रत्यासी है धमदाहा नगर पंचायत से वार्ड नम्बर 19 से शुशील मण्डल चंदा देवी वार्ड नम्बर 14 से  सावित्री देवी भवानीपुर वार्ड नम्बर एक से नाजनीन खातून शामिल है ।

Leave a Comment