मनीष कुमार / कटिहार
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक के निर्णयानुसार महासंघ जिला शाखा कटिहार के जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन के पश्चात संघ के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्री मांगों का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने कहा की हमारी मुख्य मांगे है कि सरकार पुराना पेंशन को लागू करें, ठेका – संविदा आउटसोर्सिंग स्कीम वर्कर्स की सेवा स्थाई की जाए और महंगाई पर रोक लगाते हुए जन वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं संघ से जुड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द सभी मांगू को पूरा करने का मांग किया। इस दौरान महासंघ के वरिष्ठ नेता दयानंद सिंह, उमेश मंडल, सुबोध प्रसाद सिंह, प्रभावती देवी, किरण देवी, मोहम्मद आरिफ,हरगोविंद सिंह, समीम कौसर, अब्दुल सत्तार, मनोरमा देवी,निषाद परवीन, अनुपमा कुमारी,मंतोष कुमार, शैलेंद्र पांडे, शशिकांत यादव, नीलू सिस्टर,अशोक कुमार, रामानंद यादव सहित कई लोग मौके पर मुख्य रूप से मौजूद थे।