पूर्णियाँ/सनोज कुमार
अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेन्दर पंचायत भवन प्रांगण में स्वच्छता से संबंधित एसएलडब्ल्यू के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुखिया अहमद हुसैन एवं सभी वार्डो के वार्ड सदस्यो से लेकर पंचायत के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पंचायत में सफाई हेतु सफाई कर्मियों का भी नियुक्ति किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने साफ सफाई के बारे में कर्मियों को विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव समाज में सफाई होना बहुत जरूरी है। जिससे स्वच्छ बताबरण में मानव स्वस्थ रहता है। इसलिए स्वच्छता अभियान के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में होने वाली बीमारी अधिकतर साफ सफाई नहीं रहने के कारण बीमारी के फैलती है।
इसलिए स्वच्छता में ध्यान रखते हुए पंचायत में साफ सफाई होना जरूरी है जिससे लोगों के बीमारी से निजात हो सके। इसलिए कर्मियों को विशेष रूप से सफाई के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक मे पूर्व मुखिया नीलमणि सिंह, स्वच्छता प्रवेक्षक कन्यहिया कुमार, पंचायत सचिव शंकर कुमार, वार्ड सदस्य मु तुफानी सहित सभी लोगमौजूद थे।