पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व।प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत का बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती के द्वारा नल जल योजना, गली नली, विद्यालय, पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी उन्होंने स्थलीय जांच किया। बताते चलें कि सात निश्चय योजना के तहत पंचायत में लगाए गए सभी नल जल योजना लीकेज की समस्या से ग्रसित है। संवेदक को जानकारी देने के बावजूद भी लीकेज की समस्या समाप्त नहीं हो रही है
निरीक्षण के दौरान प्रवीण कुमार भारती ने वार्ड संख्या 9 के नल जल पंप पर पहुंचकर स्थल जांच किया। उसके बाद में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर महेंद्रपुर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की विधि व्यवस्था की जांच पड़ताल करते हुए शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए। उसके बाद पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करते हुए पूरी जानकारी ली
उन्होंने कहा कि जल्द ही भवन का कार्य पूर्ण करा पूर्ण कराने के लिए जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द सरकार भवन बनकर तैयार हो और स्थानीय लोगों को सारी सुविधाएं एक साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो।