पंचायत को मिला पंचायत भवन सह पुस्तकालय का सौगात

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: डगरूआ प्रखंड के बभनी पंचायत में कार्यालय भवन एवं पुस्तकालय भवन का उद्घाटन पंचायत के मुखिया ने फीता काटकर किया।बता दें कि बभनी पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन पुराना रहने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उसके बाद दीवाल को हटाकर उसी स्थान पर सप्तम राज्य वित्त आयोग की योजना से पुस्तकालय भवन एवं पंचायत कार्यालय भवन का पक्की निर्माण किया गया। पुस्तकालय भवन की राशि 8,63,400 एवं पंचायत कार्यालय भवन का राशि 6,19,500 की लागत से दोनों भवन निर्माण हुआ

सोमवार को विधिवत तरीके से दोनों भवन का फीता काटकर पंचायत के मुखिया ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मुखिया श्री हीरा लाल दास ने कहा कि हमारे पंचायत में बहुत दिनों से इसकी माँग चली आ रही थी, जिसे आज पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिज्ञा लिया है कि बभनी पंचायत को विकसित पंचायत बनाऊंगा। वही मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि जिस तरह से पंचायत में विकास कर रहा है

और हम सब मिलकर पूरे प्रखंड में इस तरह का काम करेंगे। मौके पर प्रखंड के अंचल अधिकारी रमन, कुमार सिंह, मुखिया रमेश कुमार यादव, मुखिया जाहिद, मुखिया शाहनवाज आलम, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान, मुखिया सरवर शाहिद, समिति शरीफ आलम,  समिति आबिद आलम और तमाम प्रखंड एवं पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *