पंचायत को मिला पंचायत भवन सह पुस्तकालय का सौगात

IMG 20221114 WA0212 डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: डगरूआ प्रखंड के बभनी पंचायत में कार्यालय भवन एवं पुस्तकालय भवन का उद्घाटन पंचायत के मुखिया ने फीता काटकर किया।बता दें कि बभनी पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन पुराना रहने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उसके बाद दीवाल को हटाकर उसी स्थान पर सप्तम राज्य वित्त आयोग की योजना से पुस्तकालय भवन एवं पंचायत कार्यालय भवन का पक्की निर्माण किया गया। पुस्तकालय भवन की राशि 8,63,400 एवं पंचायत कार्यालय भवन का राशि 6,19,500 की लागत से दोनों भवन निर्माण हुआ

IMG 20221108 WA0144 डगरुआ/वाजिद आलम

सोमवार को विधिवत तरीके से दोनों भवन का फीता काटकर पंचायत के मुखिया ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मुखिया श्री हीरा लाल दास ने कहा कि हमारे पंचायत में बहुत दिनों से इसकी माँग चली आ रही थी, जिसे आज पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिज्ञा लिया है कि बभनी पंचायत को विकसित पंचायत बनाऊंगा। वही मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि जिस तरह से पंचायत में विकास कर रहा है

IMG 20221019 WA0141 डगरुआ/वाजिद आलम

और हम सब मिलकर पूरे प्रखंड में इस तरह का काम करेंगे। मौके पर प्रखंड के अंचल अधिकारी रमन, कुमार सिंह, मुखिया रमेश कुमार यादव, मुखिया जाहिद, मुखिया शाहनवाज आलम, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान, मुखिया सरवर शाहिद, समिति शरीफ आलम,  समिति आबिद आलम और तमाम प्रखंड एवं पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

See also  न्यूज नालंदा - सड़क पर किशोर की लाश रख हंगामा, परिजन की चीत्कार से ग्रामीण गमगीन... -

Leave a Comment