पंचायत समिति की बैठक में उठा महिला डॉक्टर के गायब होने का मामला

IMG 20221021 WA0131 बांका/ऋषभ 

बांका/ऋषभ 

बाराहाट प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित बैठक में दिनभर छाया रहा मनरेगा राशन किरासन का मामला जानकारी के मुताबिक बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के बभंगामा पंचायत के युवा मुखिया दिगंबर मंडल के द्वारा 1 वर्ष पहले पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया था जहां अभी तक पीओ के द्वारा राशि का भुगतान नहीं करने पर पी ओ के विरुद्ध जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई थी उसके बावजूद भी अभी तक राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर मुख्य के द्वारा सदन में मनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया गया कि मनरेगा पदाधिकारी अपने मनमाने तरीके से योजना जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा पारित योजना मनरेगा अधिकारी को दी जाती है तो उनके द्वारा कार्य नहीं किया जाता है

IMG 20220907 WA0173 बांका/ऋषभ 

वही मनीष कुमार के द्वारा बाराहाट हॉस्पिटल में करीबन 5 महिला डॉक्टर प्रतिनियुक्त रहने के कारण एक भी महिला डॉक्टर रात्रि सेवा में उपलब्ध नहीं रहने पर इसको लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का शिकायत किया गया वहीं सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह के द्वारा बताया गया कि पंचायत में शिक्षिका के प्रति स्कूल चलाते हैं जहां इसकी शिकायत अगले बैठक में की गई थी जिसके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है बैठक में मुख्य रूप से आधा दर्जन अधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण सभी अधिकारी का 1 दिन का वेतन कटौती की मांग सदन में रखा गया जहां सर्वसम्मति से सदन में पारित करते हुए अनुपस्थित अधिकारी का वेतन काटने का अनुशंसा किया

IMG 20220402 WA0072 बांका/ऋषभ 

गया बैठक में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार अंचलाधिकारी राजेश कुमार सीडीपीओ पुतुल कुमारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रश्मि सीमा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह प्रमुख आशुतोष कुमार बभंगामा पंचायत सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल खलारा पंचायत के मुखिया मनीष कुमार पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान सहित दर्जनों संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित

See also  शादीशुदा जोड़े को हर माह मिलेंगे ₹10,000 की पेंशन- जल्‍द उठाएं योजना का फायदा..

Leave a Comment