पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत से एक हृयद विदारक घटना सामने आया है जहां गौरा पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सह गौरा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर राम का देहान्त हृदय गति रुकने से हो गया। घटना के संबंध में मृतक की बेटी मनीषा कुमारी ने बताया कि मेरे पापा 6 नवम्बर को सुबह 5 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में सहरसा के लिए निकले थे। वापसी आते समय अचानक ट्रेन में बेहोश हो गए , ट्रेन में सवार यात्री के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी गई कि आपके पिता की हालत गम्भीर है, आपके पिता पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में है जैसे ही हमलोग वहां पहुंचे तो हमलोगों ने देखा कि पापा का देहांत हो चुका था।
आपको बता दे कि शंकर राम पूर्व में 2006 से 2011 तक ये पंचायत का प्रतिनिधित्व मुखिया के पद पर रहकर किया था, इसे जनता का इतना प्यार, सहयोग मिला कि ये वर्तमान में पंचायत का प्रतिनिधित्व पंचायत समिति के पद पर रहकर कर रहे थे, घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत की जनता का इनके घर पर हुजूम उमड़ पड़ा,वही इस घटना से जनता के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई।। वही शंकर राम की 3 बेटी एक बेटा है वही इस घटना
सूचना पाकर जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संतावना व्यक्त किया वही प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने बताया कि ये हमसबो के लिए काफी दुख की बात है कि हमारे एक साथ का अचानक इस तरह जाना काफी दुःखद है वही डिमिया पंचायत के समिति प्रतिनिधि आशिष यादव ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर संतावना व्यक्त किया।।