पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल

Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

See also  Indian Railway : ट्रेन में सोने के बदले नियम – जान लीजिए वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे..

23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

Leave a Comment