पकिलपार में हुईर हा का हुआ आयोजन पशुपालक अरुण यादव का भैस बना विजेता

 

IMG 20221027 WA0093  

मुरलीगंज संवाददाता 

 हरिपुरकला पंचायत के पकिलपार गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर हुईर हा का आयोजन किया गया इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला, आयोजन का उद्घाटन मुखिया डॉक्टर आलोक कुमार सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । करीब दो घंटे तक चले इस हुईर हा प्रतियोगिता खेल में 1 दर्जन से अधिक पशुपालकों के भैंस ने हिस्सा लिया जिसमें गिरान यादव जयनंदन यादव बैजू ऋषि देव और अरुण यादव के भैंस ने बेहतर प्रदर्शन किया आखिरकार अंत में अरुण यादव के भैंस को विजेता घोषित किया

19X10.3%20(53)  

गया मौके पर आयोजक कमेटी के द्वारा सभी पशुपालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तो वही विजेता अरुण यादव को मुखिया डॉ आलोक कुमार, सरपंच पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पवन कुमार, मनीष कुमार,फ्रेंड्स युवा क्लब के संयोजक रविकांत कुमार सहित उपस्थित अन्य अतिथियों के हाथों उपहार स्वरूप बाल्टी भेंट की गई।  बताया गया कि पशुओं की स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए जहां पशुपालक गोवर्धन पूजा करते हैं

IMG 20221012 WA0182  

वही गोवर्धन पूजा के अवसर पर जंगली पशुओं से रक्षा के लिए अपने मवेशियों को तैयार करने के उद्देश्य हुईर हा का आयोजन कराया जाता है जिसमें जंगली सूअर से भैंस को लड़ाया जाता है और जिस पशुपालक की भैंस के द्वारा जंगली सूअर को परास्त किया जाता है उन्हें विजेता घोषित किया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों के जमाने से होते आ रहा है लेकिन हाल के दिनों में धीरे-धीरे यह विलुप्त होता जा रहा है ।

See also  Mahindra Thar का खेल खत्म! ये है 5 डोर वाली नई 7- सीटर Force Gurkha, लुक देख आप भी हो जाएंगे फैन..

Leave a Comment