पटना एयरपोर्ट पर महिला के बैग से मिले 2 जिंदा कारतूस, फ्लाइट से जाने वाली थी दिल्ली

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर महिला के बैग से दो कारतूस  मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि इंडिगो की फ्लाइट से महिला अपने बेटे के साथ दिल्ली जा रही थी. उसी समय सामानों की जांच में सीआईएसएफ ने महिला के बैग से दो कारतूस बरामद किया है. जिसके बाद महिला को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया है.

समस्तीपुर निवासी श्रद्धा झा पटना एयरपोर्ट से अपने बेटे शैल कश्यप के साथ इंडिगाे की फ्लाइट संख्या 6E 178 से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली थी. उसी समय श्रद्धा के नाम से रजिस्टर्ड बैग की स्क्रीनिंग करते समय आवाज आने लगी. सीआईएसएफ को शक हुआ तो बैग काे खाेलकर जांच किया गया उसमें दाे जिंदा कारतूस बरामद हुए.

बैग से कारतूस मिलने की जानकारी के बाद श्रद्धा से पूछताछ हाेने लगी. उसके बाद श्रद्धा ने बताया कि गलती से किसी ने बैग में कारतूस रख दिया हाेगा. उसके बाद महिला ने बताया कि फिलहाल उनके पास कारतूस का लाइसेंस नहीं है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद मां-बेटे काे एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया. जहां पर मौजूद एयरपाेर्ट एसएचओ विनाेद पीटर ने कहा कि पूछताछ के बाद इनके परिजनाें काे बुलाया गया है. उसके बाद परिजन वहां लाइसेंस लेकर पहुंचे, उसके बाद दोनों मां बेटे को थाने से छोड़ दिया गया.

The post पटना एयरपोर्ट पर महिला के बैग से मिले 2 जिंदा कारतूस, फ्लाइट से जाने वाली थी दिल्ली appeared first on Live Cities.

See also  अमिताभ बच्चन के सामने बिहार रजनी नहीं दे पाईं 75 लाख के सवाल का जवाब, खेल किया क्विट

Leave a Comment