पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं प्रबंधन संस्थान में नए सत्र की शुरुआत आगामी 12 अगस्त से 2022 सत्र के छात्रों के इंडक्शन तथा ओरियेंटेशन के साथ होने जा रही है. सत्रीय उद्घाटन कार्यक्रम ‘आगाज-2022’ में विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ० एम. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.) तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी. छात्रों में प्रबंधन के मूल्यों व बदलते समय में कंप्यूटर की विविधताओं से छात्रों को अवगत कराने तथा इसके माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाने के क्रम में एल. एन. मित्र संस्थान राज्य का सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. संस्थान में एमबीए, एमबीए (आई.बी.), एमबीए (एच.आर.डी.). एमसीए, बीसीए तथा बीबीए पाठ्यक्रमों का अध्यापन होता है.

कोविड महामारी के दौरान भी ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा की गति लगातार बनाई रखी गई. जिस कारण सत्र 2020-22 के छात्रों का चयन नामी कंपनियों में हुआ. संस्थान से सर्वोच्च सालाना पैकेज 14 लाख पर 3 छात्रों का चयन हुआ, तो वहीं अधिकतर छात्र 5-6 लाख कीसालाना पैकेज पर चयनित हुए. संस्थान में छात्रों के समग्र विकास को भी ध्यान में रखा जाता है. यहां के छात्रों ने हाल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय बाजार प्रश्नोत्तरी में इस्टर्न जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बता दें कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एलएन मिश्रा बिहार का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है. यहां के छात्र समय-समय पर आयोजित कला, खेल-कूद, वाद-विवाद आदि से जुड़े इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं और अक्सर अव्वल स्थान भी प्राप्त करते हैं. संस्थान के कई पूर्ववर्ती छात्र आज कई नामी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन हैं. वे इस संस्थान में एलुम्नाई एसोसिएशन के माध्यम से अनवरत जुड़े रहते हैं.

See also  न्यूज नालंदा - जिंदा सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, कहा

The post पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on Live Cities.

Leave a Comment