पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिये माकपा के केंद्रीय कमिटी सदस्य व पूर्व राज्य सचिव अवधेश कुमार ने पूर्णियां जिला कमिटी की बैठक आहूत कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन संवाद किया गया। जिसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित पैकागोला में माकपा नेता राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य चंदन उरांव ने किया वहीं मंच संचालन पार्टी जिला सचिव राजीव कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर माकपा केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगामी 22 सितंबर को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले भारत बचाओ रैली का आयोजन पटना स्थित गांधी मैदान में किया गया है।जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है
और भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजड़ा जा रहा है।शिक्षित बेरोजगार दर दर की ठोकरें कहा रहे हैं।लेकिन केंद्र की पूंजीवादी सरकार देश को गुमराह कर हिन्दू मुस्लिम का उन्माद फैलाकर लोगों को महंगाई के दल दल में घुसाने के उपाय कर रहे हैं।गैस,राशन,किरासन,और प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर औने पौने बिल की अवैध वसूली करने पर लगी हुई है। उन्होंने केरल सरकार की तरह न्यूनतम मजदूरी 700 वृद्धा पेंसन एवं आशा,आंगनबाड़ी,सेविका,सहायिका सहित मिडडे मिल जीविका दीदी का मानदेय केरल सरकार की तरह किया जाय।वहीं इस मौके पर जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 22 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में भारत बचाओ रैली होना है
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कां सीताराम येचुरी,कां अशोक दावले,और कां ललन चौधरी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भारत बचाओ रैली का मुख्य उद्देश्य पिछले 8 साल से भारत सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा मूल्य वृद्धि,शिक्षा, स्वास्थ्य,सेवा का निजीकरण गरीब मजदूर लाचार मध्यम वर्ग के लोगों का चौतरफा तबाही, अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति,सेना की गुणवत्ता और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़,बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करना,बिहार की जनता बाढ़ एवं सूखे की मार से त्रस्त है
जन वितरण प्रणाली के माध्यम से युद्ध स्तर पर पीड़ित जनता के बीच तत्काल राहत कार्य चलाने और केरल की तरह बिहार में भी स्वास्थ शिक्षा के नियमों को लागू करना,इन्हीं सभी सवालों को लेकर भारत बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। इसी को लेकर जिला कमेटी ब्रांच कमेटी सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया है।वहीं मौके पर कॉमरेड सुदीप सरकार,वजाहद हुसैन, सुधिलाल मुंडा,नारायण राम,रंजीत सरकार,चंदन उरांव,सूरज चौहान,योगेंद्र ऋषि,मनोज उरांव,निवास चंद्र दास,मुन्ना सिंह,लालबहादुर उरांव,मोहम्मद कुलेमान, मोहम्मदअख्तर,शंकर ऋषि,गुड्डू महतो,छोटू उरांव, पूनम देवी,मोहमद आजम,आलम,फिरोज आलम,महफूज आलम,सकुर, मस्तान,मोहम्मद जहाँगीर,विक्रम ऋषि,बीरबल ऋषि,कैलास ऋषि,विनोद ऋषि,मुन्ना उरांव,शिवनाथ सोरेनआदि उपस्थित थें।