लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. यह मामला पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है, जहां सीएम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस काफिले में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे.
दरअसल सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि सोहरी गांव का एक बच्चा कुछ दिनों से लापता था. आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे. इसी दौरान सीएम का काफिला उस रास्ते से गुजरने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.
कारकेड में जा रहे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. वहीं इस पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा और उसे पुलिस हिरासत में लिया.
The post पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे appeared first on Live Cities.